6 सूत्रीय मांगों को लेकर देव भूमि व्यापार मंडल का सांकेतिक धरना प्रदर्शन
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के बुद्धपार्क में देव भूमि व्यापार मन्डल के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया गया वही वायापरियो द्वारा निम्न मांग रखी
1, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को पूर्ण खोला जाए चालान के नाम पर वसूली बन्द की जाये वायापरियो के बैंक श्रण के ब्याज माफी की जाये
2, कोविड 19 के नाम पर व्यक्ति को डराने का भय न दिखाये बल्कि प्रदेश की बदहाल सेवाओ को दुरुस्त किया जाये
3, ज़िला विकास प्राधिकरण की मनमानी में अंकुश लगाने गरीब जरूरतमंदों के भवन के नक्शे आसानी से बनाए जाएं
4, पर्यटन उद्योग को तुरंत पूर्ण रूप से खोला जाए
5, एमबी इंटर कॉलेज के सामने की सरकारी भूमि पर मिनी स्टेडियम बनाया जाए
6, कोविड 19 के नाम पर मरीजों का उत्पीड़न बंद हो इलाज में इलाज के अभाव में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित के नाम पर सामान्य मरीजों को भी इलाज नहीं मिल पा रहा है

जिसके लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए इलाज ना मिलने के कारण संक्रमित एवम आम जनता के हो रही मृत्यु
वहीं व्यापारियों का कहना है कि काफी टाइम के चलते 22 मार्च से लगातार सभी शिक्षण संस्थाएं पूर्णता बंद है इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल वाले कर रहे हैं मनमानी अभिभावकों से ट्रांसपोर्ट चयन स्कूल के रखरखाव अन्य खर्चों के लिस्ट जोड़कर ट्यूशन फीस के नाम पर वसूल रहे हैं अभिभावकों से हजारों रुपया प्रतिमा जबकि कोर्ट एवं सरकार के सख्त आदेश है कि प्राइवेट स्कूल वाले अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बना सकते लेकिन वही प्राइवेट स्कूल वालों के द्वारा मनमानी की जा रही है जिसके खिलाफ आज बुद्ध पार्क में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अधिकारियों के द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया धरना स्थल पर हुकुम सिंह कुंवर, राजकुमार केसरवानी, घनश्याम वर्मा, मुकेश बेलवाल,घनश्याम बिष्ट, उमेश सुयाल ,आफताब हुसैन, योगेश कांडपाल, जगमोहन चिलबाल रमेश जोशी आदि लोग मौजूद थे
