25 में दिन आंदोलनकारियों ने सरकार की अनदेखी के खिलाफ मांगी सांकेतिक भीख
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
बहुत पार्क में चल रहे फीस माफी आंदोलन के आज 25 में दिन आंदोलनकारियों ने सरकार की अनदेखी के खिलाफ सांकेतिक भीख मांगी ठीक में पैसा जो इकट्ठा होगा उसे मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा धरने के संयोजक रोहित कुमार का कहना है यदि सरकार अभी भी नहीं चाहती तो हमें मजबूरन सड़कों पर आना होगा इसी संदर्भ में कल दिनांक 30 अगस्त को शहर के प्रमुख चौराहों पर एक एक व्यक्ति सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेगा
अंबेडकर पार्क मंगल पढ़ाओ सिंधी चौराहा कालाढूंगी चौराहा तिकोनिया चौराहा शहीद राजेश मिश्र चौराहा जेल रोड चौराहा पंचक्की डलवा दूंगा चौराहा ताज चौराहा आदि प्रमुख चौराहों पर पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे
आज के कार्यक्रम में पार्षद रोहित कुमार रोमी वारसी अबू तस्लीम तौफीक अहमद रईस वारसी गुड्डू सिराज अहमद गुरप्रीत सिंह प्रिंस उज्जवल चौहान रजनी जोशी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे















