
जावेद हुसैन ज़ैदी
रामपुर
प्रोफाइल फोटो मृतक युवक
प्रेमप्रसंग को लेकर हुए डबल मर्डर के चार आरोपी को गिरफ्तार कर रामपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है यूपी के रामपुर पटवाई थाना क्षेत्र में प्रेमप्रसंग को लेकर बकैनिया गांव में डबल मर्डर की घटना हुई थी। गांव निवासी जगत सिंह पुत्र पूरनसिंह और हरवंश पुत्र हरप्रसाद दोस्त थे। शनिवार को गांव से अचानक गायब हो गए थे। रविवार को दोनो दोस्तों का शव जंगल में कुएं से बरामद किया गया था।

दोनो दोस्तों की हत्या गला दबाकर प्रेमप्रसंग के कारण की गई थी। डबल मर्डर में मृतक हरवंश के भाई की ओर से रिपोर्ट में अमर सिंह, रामसिंह पुत्र ठाकुरदास, जयवीर और उमेश को को नामजद किया था चारों 04 हत्या के आरोपियों आज रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया और बड़ा हत्या का खुलासा किया, जिसमें बताया प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या,, प्रेमिका की शादी होने के बाद भी प्रेमी युवक लड़की को उसके ससुराल फोन कर करता था परेशान ओर बेज्जती करने की धमकी देता था। जिससे नाराज़ प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी ओर उसके दोस्त की हत्या कर शव को गांव के कुएं में फेंक दिया था। रामपुर पुलिस ने गंभीरता से से कार्य कार्यवाही करते हुए चारों 04 हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
