
कालाढूंगी। बरहैनी रेंज कर्मियों ने ग्राम बीरपुरी हरिपुरा हरसान के एक घर में छापेमारी करते हुए घर में छुपाकर रखी गयी शीशम व सागौन की बेशकीमती लकड़ी बरामद की। घर में वन विभाग की छापेमारी देखते हुए घर के सभी अफराद फरार हो गए। वन कर्मियों द्वारा यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। बरहैनी वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद डिएफओ डा, अभिलाषा सिंह व एसडीओ उमेश तिवारी के निर्देशन में ग्राम बीरपुरी हरिपुरा हरसान निवासी मलकीत सिंह पुत्र चरण सिंह के घर पर छापेमारी की तो घर के अंदर पिकअप संख्या यूपी 23 टी 5461 में 13 नग शीशम व 3 नग सागौन लदी पाई गई। जिसको जब्त कर लिया गया साथ एक बाइक यूपी 04 बी 8331 को भी जब्त कर लिया गया। आरओ गौतम ने बताया फरार मलकीत सिंह के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। छापेमार कार्रवाई में आरओ गौतम सहित दीप चंद्र जोशी, दीपक नेगी, जय प्रकाश यादव, राजेंद्र प्रसाद आर्या, महेंद्र सिंह, पम्मी, रोशन सिंह आदि वनकर्मी उपस्थित थे।












