आबादी के बीच स्टोन क्रेशर प्लांट लगाने से स्थानीय लोगों नाराज
रिपोर्टर जफर अंसारी
आबादी के बीच में स्टोन क्रेशर प्लांट लगाने से नाराज बजरी कंपनी के स्थानीय लोगों ने तहसील पहुंचकर स्टोन क्रेशर लगाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की इस दौरान तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा गया जिसमें स्थानीय लोगों ने मांग की है
कि आबादी वाले क्षेत्र में स्टोन क्रेशर नियमों को ताक पर रखकर खोला जा रहा है जबकि क्रेशर के आसपास 200 मीटर की परिधि में मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा स्कूल इत्यादि है ऐसे में यहां क्रेसर खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए यदि ऐसा हुआ तो समस्त क्षेत्रवासी चरणबद्ध तरीके से 1 सप्ताह के बाद लालकुआं तहसील में क्रमिक अनशन व आमरण अनशन करने को भी बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
