मजदूरों कर्मचारियों महिला कर्मचारियों एवं शिक्षित बेरोजगारों के साथ हो रहा है अन्याय
सितारगज से मोहम्मद उस्मान अंसारी की रिपोर्ट
सितारगंज सिडकुल मे कर्मचारियों को बिना वजह फैक्ट्रियों से निकालने एवं सैलरी नहीं देने तथा ईपीएफ ईएसआई की विसंगतियों के मामले में मेरे पास नोटिस आया है सिडकुल सितारगंज शक्ति फार्म के मजदूरों तथा शिक्षित बेरोजगारों की लड़ाई तन मन धन से तथा हर स्तर पर लड़ी जाएगी आज आयुक्त श्रम एवं कुमाऊं आयुक्त से भेंट होगी श्रम सचिव को भी अवगत कराया है ! मजदूरों कर्मचारियों महिला कर्मचारियों एवं शिक्षित बेरोजगारों के साथ हो रहा है अन्याय
