कोरोना से ठीक हुवे लोगो के प्लाज्मा डोनेट कराने मैं जुटा वन्देमातरम ग्रुप।
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी में कोरोना काल मे असहायों के लिए राशन वितरण अभियान के,और डेंगू जैसी महामारी मैं फॉगिंग के बाद अब कोरोना से ठीक हुवे मरीजों के प्लाज्मा के माध्यम से कोरोना पीड़त लोगो की वन्देमातरम ग्रुप उनके माध्यम से कोरोना पीड़ित लोगों की मदद मैं वन्देमातरम ग्रुप आगे आया है।

वन्देमातरम ग्रुप के शैलेन्द्र सिंह दानू ने बताया कि अभी तक 8 कोरोना पीड़ितों के लिए वन्देमातरम ग्रुप के द्वारा प्लाज्मा की व्यवस्था की जा चुकी है।
जिसमे वन्देमातरम की हल्दवानी और रुद्रपुर की टीम ने यह कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा कोरोना के ईलाज मैं सहायक सिद्ध हो रहा है। हल्दवानी से अभिनव वार्ष्णेय और रुद्रपुर से नीरज रावत और नमन आहूजा प्लाज्मा की व्यवस्था मैं लगे हुवे है। उनका यही लक्ष्य है कि इस महामारी से किसी को अपने प्राण ना गवाने पड़े।
