आज बुद्ध पार्क में फीस माफी धरने के 34 वे दिन धरना स्थल पर बैठक में रोहित कुमार ने सरकार व प्रशासन की हठधर्मिता की निंदा की साथ ही निजी स्कूलो के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा दिए गए बयान की घोर आलोचना की साथ कहा की शिक्षा का व्यापारी करण करने वाले चंद लोग अभिभावको का शोषण कर रहे हैं वह लोग इस धरने को गुमराह करने वाला बता रहे हैं
यदि 2 दिन के अंदर जिला प्रशासन या सरकार हमसे बात करके इस समस्या का कोई समाधान निकालते हैं तो ठीक अन्यथा आठ तारीख को यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा और करो या मरो तक जारी रहेगा आज धरना स्थल पर नरेंद्र जीत सिंह ,हेमन्त शर्मा , गुड्डू वारसी,ज़ाकिर हुसैन , राजेन्द्र सिंह जीना , सकील अन्सारी, धर्मवीर सिंह , रोहित कुमार , आदि लोग मौजूद थे