महिला ने दरोगा पर लगाया गंभीर आरोप जाने किया है पूरा मामला
बदायूं के सहसवान क्षेत्र की एक महिला ने दरोगा पर आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए गए। प्रार्थना पत्र में सहसवान क्षेत्र के ग्राम मुडारी सिधारपुर निवासी महिला सीमा पत्नी मुनीश ने दिए पत्र में कहा है ।कि उसका पति परदेस मैं मेहनत मजदूरी करता है।
थाना सहसवान के दरोगा बार-बार प्रार्थिनी के घर आकर तरह-तरह की बदतमीजी करता है ।विरोध करने पर किसी फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देता है।पत्र में महिला ने कहा है ।वह अपने नाबालिक बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है ।उक्त दरोगा कई बार परेशान कर चुका है।
महिला का कहना है कि 03/09/ 2020 को शाम 6 बजे वे घर पर अकेली थी ।अपना खाना बना रही थी ।तभी दरोगा और तीन सिपाई उसके घर पर आए और घर के अंदर आकर कहने लगे की तेरे पति के खिलाफ थाने मैं एक मुकदमा है। जबकि उसका पति बहुत समय से बाहर दिल्ली रहकर मजदूरी करता है ।घर के अंदर दरोगा वीर सिंह आए तो कोई लेडीस पुलिस साथ नहीं थी। दरोगा द्वारा महिला को बार-बार परेशान किया जा रहा है ।जिस पर महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है।