किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं हल्दूचौड़ ( रिपोर्टर जफर अंसारी ) कांग्रेस ने आज यहां गन्ना काश्तकारों का बकाया भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग को लेकर के 1 दिन से धरना दिया पूर्व मंत्री समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाए क्यों गन्ना काश्तकारों के हितों की अनदेखी कर रही है वक्ताओं ने कहा कि आज किसान बदहाल है तथा राज्य का युवा रोजगार के अभाव में अवसाद ग्रस्त जिंदगी जी रहा है वक्ताओं का कहना था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने काश्तकारों समेत सभी लोगों के हितों का ध्यान करते हुए तमाम प्रकार के कल्याणकारी योजनाएं चलाई लेकर इस सरकार ने उन समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठे वादे करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है
सूबे की जनता आज भारतीय जनता पार्टी के शासन से आ चुकी है तथा इसे उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है वक्ताओं का कहना था कि प्रचंड बहुमत से कॉन्ग्रेस सरकार बनाएगी तथा राज्य के लोगों को खुशहाल जिंदगी प्रदान करेगी इस दौरान धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर कपिल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुमका पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा एडवोकेट बालम बिष्ट उमेश कव्डाल पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दीपक बतरा बाला दत्त खोलिया, हेमवती नंदन दुर्गापाल पुष्कर दानू मोहन सिंह राणा विमला जोशी मीना कपिल पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र खनवाल किरन डालाकोटी, हरेंद्र असगोला, हरीश बिसौती गोविंद दानू, भास्कर तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस किसान नेता रमेश चंद्र तिवारी दया किशन कबर्ड वाल मोहन सिंह संभल गोविंद बल्लभ भट्ट हेमंत पांडे आदि कांग्रेसी शामिल थे