बिजली विभाग के झूठे वादे ट्रांसफार्मर की आए दिन किल्लत से हुए लोग परेशान लोगों का सब्र हुआ खत्म
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेड़ी के मोहल्ला मोहम्मद पुर में ट्रांसफार्मर फूंकने से तीस दिन से बिजली की हो रही है किल्लत । परेशान मोहल्ले वालों ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से दूसरे ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार लगाई।
दरअसल बरेली के बहेड़ी में मोहल्ला मोहम्मद पुर में कब्रिस्तान के पुलिया के पास लगे ट्रांसफार्मर फूंक जाने के कारण तीस दिनों से बिजली के किल्लत का सामना करना पड़ रहा है
आज मोहल्ले निवासी लोग का सब्र जवाब दे गया और काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर तहसील में एस डी एम बहेड़ी से गुहार लगाने गए लेकिन तहसीलदार के स्टेनो के कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण तहसील को 48 घण्टे के लिए बंद कर दिया गया है।
जिसके बाद लोग तहसील से वापस बिजली विभाग दफ्तर आ गए जहाँ पर इन लोगो ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कब्रिस्तान के पुलिया के पास लगे ट्रांसफार्मर को बदलने कि गुहार लगाई है ।
फिलहाल इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है घरों में बच्चे व बूढ़े सभी लोग परेशान है ।लोगो में ट्रांसफार्मर ना लगने से काफी रोष है
