संघ लगातार सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेड़ी शाखा का गठन किया गया जिसमें भारी संख्या में रेल कर्मचारी भाईयों ने भाग लिया तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS) की सदस्यता ग्रहण की। को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ(PRKS) भोजीपुरा /पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की कार्यप्रणाली को देखते हुए रेल कर्मचारी भाईयों में PRKS के प्रति विश्वास तथा निष्ठा का भाव बढ़ा है और PRKS के साथ जुड़ रहे हैं।NFIR के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम. राघवैया एवं केन्द्रीय महामंत्री श्री विनोद राय के निर्देशानुसार संघ लगातार सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
निजी कम्पनियों की प्राथमिकता देश की जनता के जीवन को बचाना नहीं मुनाफा कमाना है,जबकि सार्वजनिक उपक्रमों की पहली प्राथमिकता देश के लोगों का जीवन है,यही बेसिक अंतर है निजी और सरकारी तंत्र के बीच,सरकारी उपक्रम देश के आम आदमी के जीवन को सवांरने और सामाजिक सुरक्षा देने का काम करते है,यह व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि समूचे देश के जीवन स्तर को सवांरने का काम करता है।इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने और मजबूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें।आनन्द स्वरूप सरन मंडल मंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ इज्जतनगर एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी NFIR नई दिल्ली मौजूद रहेसंघ लगातार सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन