बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, साहब
काशीराम एवं बहुजन समाज पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी की रिपोर्ट
बरेली नुक्कड़ सभा में सभी लोगों को निर्देश दिए कि अपनी पार्टी के लिए मेहनत करें और अपनी पार्टी का नाम
रोशन करें बाबा भीमराव अंबेडकर जी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं और
बिथरी ब्लाक के ग्राम मल्हपुर मैं पो० भड़सर जिला बरेली में मिशन काशीराम ( मैं भी काशीराम) की नुक्कड़
सभा की गई डॉक्टर जयप्रकाश सिंह के बहुजन समाज पार्टी के सहयोगी मिशन काशीराम ( मैं भी काशीराम) की नुक्कड़ सभा हुई जिसमें

मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष कौशल भीमवादी, मंडल
उपाध्यक्ष मानसिंह गौतम, मंडल कोषाध्यक्ष अरुन सागर, बिशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सोराब सिंह
आजाद, जिला महासचिव डीसी सागर बौद्ध, जिला प्रभारी संजीव कुमार अध्यक्षता: गुडडू सागर
कार्यक्रम आयोजन अरबिंद सागर आकाश कुमार, अतुल कुमार आशीष सागर एवं समस्त ग्राम बासी
मल्हपुर मौजूद रहे
