गन्ना तोड़ने की शिकायत पर खेत मालिक पर धारदार हथियार से हमला.
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव नगरिया खुर्द अशोक कुमार शर्मा के खेत में गांव के दूसरे समुदाय के बच्चे ने गन्ना तोड़ लिया मौके पर पहुंचे खेत मालिक अशोक कुमार ने बच्चे को डांट दिया और कहा घर जाकर शिकायत करेंगे शिकायत से पहले बच्चे ने अपने परिजनों को बताया तो वह आग बबूला होकर लिपट गए पीड़ित घायल अशोक कुमार के बुजुर्ग पिता ने बताया कि हमारे दरवाजे के समीप आकर हमला किया जिससे अशोक कुमार के सर में गहरी चोट आ गई जिन का इलाज जिला अस्पताल बरेली में चल रहा है सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया पुलिस जांच कर रही है दोनों तरफ से सूचना है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा गांव में शांति व्यवस्था है पुलिस की निगरानी है.

घायल अशोक कुमार ने बताया कि गांव का बंसी के बच्चे गन्ना तोड़ रहे थे मैंने डांट दिया था इसी बीच घर पर आकर हमला बोल दिया पुलिस को सूचना नोट करा दी है..
घायल के पिता राम भरोसे लाल.
ने बताया मैं बचा रहा था मुझे भी मारा पीटा है मैं 80 वर्ष का बुजुर्ग हूं मेरे गुम चोट है.
घायल के घर पर बुजुर्ग उनका नाती दो ही लोग हैं परिवार सहमा हुआ है उन्होंने कहा कि हम तो कानून पर ही भरोसा रख सकते हैं.
