सीडीओ और एसडीएम ने सुनी शिकायतें, तहसील समाधान दिवस में मौके पर किया गया निस्तारण
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में सीडीाओ सीएम गर्ग और एसडीएम राजेश चन्द्र ने फरियादियों की शिकायते सुनीं। इस दौरान कुल 66 शिकायते आईं जिनमें से मात्र 4 शिकायतों का ही मौके पर ही निस्तारण किया जा सका जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सौंप दिया गया। कोरोना वायरस के मद्देनज़र तहसील समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।
कोरोना वायरस के मद्देनज़र किए गए लाॅकडाउन के करीब 6 माह बाद तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीडीओ और एसडीएम के सामने नगर के वार्ड नं0 21 निवासी लईक अहमद, तसलीम अहमद, अब्दुल हसन, इशरत, इरशाद अहमद, नईम, नसीम, उस्मान, बाबू आदि ने अफसरों को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि मोहल्ला लाइनपार में पिछले 2 वर्षो से नाले की सफाई नही हुई है जिस कारण मोहल्ले में काफी बदबू आती है और गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। मोहल्ला मोहम्मदपुर निवसी सैयद इखतियार अहमद पुत्र सैयद अनवार मेंहदी ने शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि उसके मोहम्मदपुर स्थित गाटा संख्या 79 में मेढ़ जोड़कर शेखूपुर निवासी एक युवक ने मेढ़ पर लगे पापुलर के पेड़ो की जड़े खोदकर उसके खेत को तीन मीटर तक अपने खेत में मिलाकर कब्जा कर लिया है।
नगर के मोहल्ला मोहम्मदपुर निवासी अनवर अली की पुत्री सना ने कहा कि उसकी शादी मोहल्ला जोगी नवादा थाना बारादरी जिला बरेली निवासी एक युवक के 6 साल पहले हुई थी। शादी में उसके परिजनो ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की नगदी और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। जब उसने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पति ने कहा कि अगर वह नगदी और मोटरसाइकिल लेकर नही आई तो वह उसे तलाक दे देगा। उसका कहना है
कि ससुराल वालो ने उसका सोना भी छीन लिया। उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और कहा कि अगर वह वापस आई तो वह उसे जान से मार देंगे। शिकायते सुनने के बाद सीडीओ ने उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे