टीम थालसेवा ने बैगर्स द्वारा फुटपाथ में बैठे कारोबारियों को 50 से ज्यादा लोगो को छाते वितरित किये
रिपोर्टर संजय गुप्ता
आज हल्द्वानी में टीम थालसेवा ने आज शहर के बैगर्स और फुटपाथ में बैठे कारोबारियों एवम गरीबो को धूप से बचने के लिए छांव दी,
पच्चास से ज्यादा लोगो को छाते वितरित किये साथ ही यह भी कहा कि जो गरीब एवम छोटे कारोबारी फुटपाथ पर बैठ अपना छोटा मोटा कारोबार करते हैं धूप एवम बारिश में भी काफी दिक्कतों के साथ अपना कारोबार करते हैं ऐसे व्यपारियो की परेशानियों को देखते हुये आज ये नेक कार्य किया गया
टीम थालसेवा की ओर से राजीव बग्गा, अतुल वर्मा, विक्रांत मानसेरा और प्रताप सिंह ने ये सेवा कार्य किया। इसके पीछे उद्देश्य गरीबो को बारिश धूप से राहत देना है ,इन बैगर्स को टीम थालसेवा अपनी वैन से भोजन भी पहुंचा रही है ।
