गैस रिफलिंग की कालाबाजारी करते रंगे हाथों सामान के साथ पकड़ा
सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम एस आई दिवान सिंह बिष्ट , कानि० रुप बसन्त राणा व कानि० परवेज खान ने अवैध गैस काला बाजारीयो और अवैध गैस भंडार की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक श्री रवि सनवाल को साथ लेकर बड़ी रोड़ इन्द्रानगर में बड़ी मस्जिद के सामने मोबिल आयल की दुकान पर छापामारी की तो मोबिल ऑयल की दुकान की आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग करते। इरसाद भूरा पुत्र मौ० मुख्तयार निवासी इन्द्रानगर लाइन नम्बर-06 थाना बनभूलपुरा को अवैध गैस रिफिलिंग करते गिरफ्तार किया ।

घरेलू गैस सिलेंडर से एक पाइप दुकान के अन्दर से निकाल कर टेम्पू में जोड़ कर रिफिलिंग कर घरेलू सिलेंडर की अवैध कालाबाजारी की जा रही थी तथा अभियुक्त के कब्जे से 04 सिलेंडर (भारत), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फूट पम्प, एक रेगूलेटर, एक रिफिलिंग उपकरण (बांसुरी) आदि सामान बरामद किया कर वस्तु अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष का कहना है जो कोई भी इस तरीके के गलत काम करेगा । उसको किसी कीमत पर भी नहीं छोड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
