ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
जलते सिलेंडर से ईको और बाइक हुई राख, सड़क पर भगदड़ घरेलू सिलेंडर से बिक रही थी खोखे में चाय
बरेली।थाना प्रेमनगर में धर्मकांटे के निकट बाल्मीकि मन्दिर के बाहर सड़क पर अचानक एक ईको कार और बाइक में आग लगने से भगदड़ मच गई
जानकारी के मुताबिक गंगापुर में रहने वाला रवि शर्मा पुत्र बीआर शर्मा ने बताया की बह कुतुब खाना से अपने घर जा रहा था की वह वहाँ रुका और पीछे से एक व्यक्ति ने ईको लाकर खड़ी की और कहीं चला गया। इसी बीच वहाँ इस्थित रितेश नाम के व्यक्ति का चाय का खोखा है जिसके घरेलू सिलेंडर में आग लगते ही उसने सिलेंडर सड़क पर फेंका
जिससे पहले ईको ने आग पकड़ी फिर बाइक ने दोनो गाड़ियां जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस और सिविल डिफेंस के लोगों ने याता यात पर काबू पाया।
