
कालाढूंगी हल्द्वानी। कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आक्रोश स्वरूप छात्रों, नौजवानों ने‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ मनाने के तहत प्रदेश में एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के हजारों हजार कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी व रोजगार के खात्मे के सवाल पर मुख्यमंत्री रावत सहित प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए आवाज बुलन्द की,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस विपक्ष बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को बढ़ती बेरोजगारी व सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि पीएम देश के शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल साबित हुए। चुनाव से पहले किए गए सभी वादे जुमला साबित हुए। लिहाजा, पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस मान पूरे प्रदेश में यूथ को कांग्रेस के कार्यकर्ता धरने पर जुटे हैं। लोकसभा उपाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छात्रों और युवाओं को छला है। रोजगार के नाम पर उनके साथ भद्दा मजाक किया है। जहां आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी सरकार ने अगले दो वर्षों तक किसी भी तरह की सरकारी भर्तियों पर एडवायजरी जारी की है वहीं युवा और छात्र विरोधी भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक नई भर्तियों को स्थायी न किये जाने, 50 साल में सेवानिवृत्त किये जाने जैसी तुगलकी नीतियों ने युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगाने का काम किया है। उन्होने कहा कि युवा अब सब समझ चुका है और वह सड़कों पर उतर चुका है। युवा अब भाजपा की इस तुगलकी सरकार को बदलने तक सड़कों पर संघर्ष करने का मन बना चुका है। कांग्रेसियों ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और फिर बगैर प्लानिंग के हुए लॉकडाउन ने देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया। युवा बेरोजगार है मगर उसके मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही। जमीनी मुद्दों को डायवर्ट कर सरकार मनमानी पर उतर आई है। प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह और जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया ने कहा कि आज युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। इस युवा विरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी अब सड़कों पर उतरेंगे। धरने पर प्रदीप नेगी, प्रदेश सचिव हरीश मेहरा, जिला उपाध्यक्ष अरनव कंबोज जिला सचिव प्रवीन भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष कालाढूंगी गोविंद गोस्वामी, विधानसभा अध्यक्ष भीमताल नीरज कुमार मोनू,
महानगर अध्यक्ष राहुल, विधानसभा अध्यक्ष लाल कुआं कमल दानू, रितेश कुल्याल, पवन जाटव, मयंक भट्ट, गोपाल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

