विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने साधा सरकार पर निशाना
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया के द्वारा एक ब्यान जारी किया गया जिसमें दीपक द्वारा प्रदेश सरकार पर विधानसभा सत्र को लेकर निशाना साधा गया प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि देंश में नियम है कि एक साल में कम से कम 60 दिन के विधानसभा सत्र चलना चाहिये लेकीन देखा गया है वही प्रदेश सरकार विधानसभा सत्र 15 दिन 16 दिन सब मिलाकर विधानसभा सत्र को चलाया जाता है जिसको लेकर प्रदेश प्रवक्ता द्वारा सत्र की अवधि कम करने पर उठाए सवाल एवम कहा गया प्रदेश सरकार अपनी विफलताएं छुपाना चाहती है विधानसभा सत्र में ज्वलनशील मुद्दे जैसे बढ़ती बेरोजगारी डूबता कारोबार , रिवर्स पलायन , शिक्षा ,स्वास्थ सेवाये , जन हित मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार राज्य के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है सरकार वही वैश्चिक महामारी कोविड 10 ,कोरोना काल में सरकार ने नही किये कोई कार्य, रोजी रोटी को मोहताज है प्रवासी को रोजगार एवम आत्म निर्भर बनाने के केवल दावे ज़मीनी हकीकत पर कोई कार्य नही किये गये भाजपा सरकार संगठन के कार्यक्रमों में दे रहा है पूरा समय लेकिन प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी , बदहाल स्वास्थ सेवाये , विकास कार्यो की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है आप चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग या शहरों के हालात देखिये गड्डो में सड़के तब्दील हो गई है कहा है आल्वेदर रोड भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड है साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पूरी तरह फेल एवम विफलता की ओर प्रदेश को ले जा रहा