महूआखेडा अहरपुरा रोड स्थित सरकार द्धारा बनाया जा रहा था ,अम्बेडकर पार्क जिसका शिलान्यासं माननीय मत्रीं यशपाल आर्य जी के कलमो द्धारा हुआ था माननीय यशपाल आर्य जी के निजी सचिव चन्द्पाल जिला मत्रीं भाजपा डी के जौशी मडलं अध्यक्ष कुवरंपाल सिहं विजयपाल सिहं सीताराम सत्यपाल जी डां प्रेम युवा नेता यशपाल सिहं रौशन सिहं ओर हबीबुर्रहमान उरफ बब्लू । सदस्य उत्तराखंड अल्पसख्यकं कल्याण एवं विकास निगम उधम सिहं नगर मौजूद थे
जब चन्दपाल जी ने माननीय मत्रीं जी के निरदेशनुसार अम्बेडकर पार्क का दौरा किया तो उसमे कार्य की जाचं जैसै दीवार उखडवाई ओर उसके अदरं कोई आरवीऐम नही था रेता भी जिस स्थितर का लगाना चाहिऐ था उस स्थितर का नही था कार्य की गुणवतता को देख निजी सचिव ओर सभी लोग नाखुश हुऐ उन्होने तुरतं कहा हम मत्रीं जी से मिलकर इसकी जाचं कराऐगे|