नरेंद्र कुमार गंगवार का यूपीपीएससी 2018 में हुआ चयन
ब्यूरो बरेली – शाहिद अंसारी
बरेली के ब्लॉक भदपुरा के ग्राम अल्हैया के रिटायर टीचर राजेंद्र प्रताप के बेटे नरेंद्र कुमार गंगवार का यूपीपीएससी 2018 में हुआ चयन नरेंद्र कुमार ने बताया यूपीपीएससी में 90 वी रैंक हासिल की है टीचर राजेंद्र प्रताप गंगवार अपने बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं, उनका कहना है कि उनके बेटे ने उनका वर्षों पुराना सपना पूरा किया है नरेंद्र कुमार गंगवार की मां का कहना है कि बेटे के कामयाब होने पर गांव और तहसील का नाम हुआ है
इससे बड़ी उपलब्धि और क्या होगी रिजल्ट जारी होते ही नरेंद्र कुमार के एस डी एम बनने पर बधाई देने वाले उनके घर उमड़ पड़े तमाम रिश्तेदार उन्हें बधाई देने पहुंचे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर। महेंद्र पाल गंगवार हरप्रसाद राजवीर सिंह गंगवार वीरपाल प्रधान कटैईया बलदेव सिंह रामेश्वर दयाल प्रधान ज्योत जागीर जय पाल गंगवार शिशुपाल गंगवार अशोक गंगवार होरी लाल गंगवार सूर्य प्रकाश गंगवार छत्रपाल गंगवार प्रवीण गंगवार अजीत गंगवार सिद्धार्थ गंगबार आदि लोग मौजूद रहे