टुक-टुक चालकों को बहेडी-शाही बस चालकों ने धमकाया, सवारी बैठाने पर दी बस चड़ाने की धमकी
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेडी शेरगढ़-शाही रोड पर चलने वाली प्राईवेट बस चालकों ने टुक-टुक चालकों को रास्ते में रोककर खूब धमकाया,बस चालको ने टुक-टुक चालकों से कहा कि अगर तुमने बहेडी से शाही तक या रास्ते की सवारी बैठायी तो तुम्हारे ऊपर बस चढ़ा देंगे जिसके भय से सभी टुक-टुक चालकों ने इकट्ठा होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के ऑफिस पहुंचे लेकिन सी ओ रामानंद राय से मुलाकात नही हो पाई धमकाने वाले बस चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है और कहा की रोड पर किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना हो जाए तो उसके जिम्मेदार बस चालक होंगे।