विद्युत विभाग कर्मचारियों पर हुआ जानलेवा हमला
ब्यूरो बरेली -शाहिद अंसारी
आंवला तहसील क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी और लाइन कटिंग की घटनाओं को देखते हुए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर रात्रि 8 बजे बिजली कर्मचारि अपनी टीम के साथ मनौना गाँव मे चैकिंग करने गए तो दबंग प्रवर्ति और बिजली चोरी करने बाले लोगो ने उन पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया जब जेई ने 112 नम्बर कई बार डायल किया पर कनेक्ट नही हुआ तब अपनी टीम को बचाने के लिए आगे बढ़े तब हमलवार उन पर भी गाली -गलौज करते हावी हो गए,
और मारने लगे लेकिन जेई की सूझबूझ से टीम बचा कर, वहां से भागे,और आंवला थाने में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया ताकि भविष्य में उनके कार्य मे कोई भी इस तरह के कार्य न करें
