शनि बाजार खोलने को लेकर पार्षद ने भरी हुंकार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार से उठाई बाजार खोलने की मांग
रिपोर्ट – शाहनवाज मलिक
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज नगर निगम वार्ड नंबर 31 के पार्षद शकील अंसारी द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया जिसमें सरकार से यह मांग कि गई कि अब तक सभी जगह के बाजार खोल दिए गए हैं जिसमें शनि बाजार अभी तक बंद है वहां से गरीब लोगों की रोजी-रोटी चलती है जिससे गरीब लोगों को अपनीआजीविका चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बताते चलें की कोरोना महामारी को लेकर देश के सभी बाजार लॉक डाउन की वजह से बंद किए गए थे लेकिन! देश में अनलॉक प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसमें धीरे-धीरे कर सभी दुकाने व बाजार खोल दिए गए हैं लेकिन हल्द्वानी का एक प्रमुख शनि बाजार अभी तक बंद है जिसको लेकर आज नगर निगम के पार्षद शकील अंसारी द्वारा सरकार से यह मांग की जा रही है कि शनिवार बाजार को जल्द से जल्द खोला जाए जिससे लोगों की अाजिविका का चल सके।
शनि बाजार में दुकान लगाने वाले काफी लोग बेरोजगार हो चुके हैं शकील अंसारी का कहना था कि सरकार को इन गरीब लोगों की ओर ध्यान देना चाहिए और सनी बाजार को जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए इस दौरान शकील अंसारी, इकराम मकरानी, चांद वारसी, शमशाद हुसैन, अबू तस्लीम, जाकिर हुसैन, रोहित प्रकाश, नफीस अहमद खान, सहित सैकड़ों लोग धरने स्थल पर मौजूद थे