कालाढूंगी नगर के वार्ड नंबर 2 में 10 सालों से बसी नई कॉलोनी में सड़क की मांग को लेकर कॉलोनी वासियों ने नगर पंचायत से मांग की है । कॉलोनी वासियों ने बताया कि कॉलोनी में सड़क नहीं होने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कालोनी वासियों का कहना है कि एक हल्की बारिश से कॉलोनी में सड़क की कालोनी के कई जगहों में गंदगी के साथ कीचड़ हो जाती है और कही पर नाली भी कोई निकासी नही है । जिसके कारण कई जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए है। सड़क पर उभरे गड्ढों की चपेट में आकर अक्सर साइकिल व बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चों को भी कॉलोनी से स्कूल तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी निवासी जुबैर आलम, राजा, आरिफ खान, हिमांशु अनेजा, सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि सन् 2007 में कॉलोनी बसी तबसे यहाँ की सड़क नही बन सकी है। जिसके बाद अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। 7 साल से कॉलोनी में सड़क बनाने की मांग कर रहे है। लेकिन अभी तक किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया है। जिनसे आए दिन हादसे हो रहे है। अब तक हालात ये है कि जरा सी बारिश में कॉलोनी में पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है।
सड़क नहीं बनी तो करेगे
आंदोलन : कॉलोनी वासियों ने कहा कि कॉलोनी में सड़क, पानी की पाइप लाइन सहित अन्य समस्याओं को लेकर कई बार नगर पंचायत अधिकारियों और सभसाद को अवगत कराया गया। लेकिन आज भी हालत जस के तस बने हुए है।कॉलोनी वासियों ने कहा कि जल्द सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
रोड के डीपीआर हो चुके है, जल्द काम शुरू हो जाएगा। जहां ज्यादा परेशानी आ रही है वहां मलबा डलवाया जा रहा है। पुष्कर कत्यूरा , नगर पंचायत अध्यक्ष