उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे युद्ध स्तर पर नशे को लेकर अभियान के तहत श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान को लेकर स्मैक, चरस शराब की अवैघ बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से हेपलाइन नम्बरों 7519051905, 9719291929, व्हाट्स-एप पर मौके सेे फोटो एवं वीडियो कर पर गोपनीय सूचना उपलब्ध करने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त नम्बरों को निर्गत कर जानकारी देने हेतु जनता से अपील की थी। उक्त मोबाईल नम्बरों पर लगातार आ रही गोपनीय सूचनओं पर दिनांक 27-01-2020 से थाना
लालकुआं,काठगोदाम,बनभूलपुरा, मुखानी, के द्वारा अब तक उपरोक्त नम्बरों से स्मैक, चरस, शराब की तस्करी हेतु आयी गोपनीय शिकायतों के आधार पर कुल 08 अभियोग पंजीकृत किये गये है।
जनपद में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत उपरोक्त गोपनीय नम्बरों पर आयी शिकायतों पर तत्काल बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार की पुलिस टीम द्वारा
उ0नि0 संजीत कुमार, उ0नि0 मनोज कुमार, कानि0 मुन्ना सिंह एवं कानि0 अमनदीप टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त फिरासत अन्सारी उर्फ भय्ये पुत्र शराफत अन्सारी निवासी इन्द्रानगर वार्ड नं0 33 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष को कल दिनांक 02.02.2020 को समय 23ः23 बजे शनिबाजार रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के सामाने से गिरफ्तार कर कब्जे से 4.2 ग्राम स्मैक बरामद की गयी पुछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह काफी वर्षों से सब्जी मण्डी में सब्जी का ठेला लगाता है तथा सब्जी का आड़ में चोरी छुपे स्मैक समीर नमक व्यक्ति जो किच्छा में रहता है उससे सस्ते दामों खरीद कर हल्द्वानी लाकर उच्चे दामों में सब्जी मण्डी क्षेत्र में बेच देंता हॅुं। अभियुक्त का सगा भाई रियासत पुत्र शराफत दो बार स्मैक की अवैध खरीद फरोख्त व तस्करी में जेल जा चुका है।