काठगोदामसट्टे की खाई-बाड़ी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री नंदन सिंह रावत के नेतृत्व मे थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा एक व्यक्ति निवासी नई बस्ती, काठगोदाम को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए सट्टे से संबंधित पर्चियां, नगद ₹1560 रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना काठगोदाम 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।