कांग्रेसियों ने सीएम के दौरे पर फीस को लेकर काले झंडे दिखाकर किया अपना विरोध प्रदर्शन,पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर युसूफ वारसी
हल्द्वानी इस दौरान सीएम वापस जावो गरीबों का शोषण बन्द करो स्वस्थ सेवाओं को ठीक करो आईएसबीटी का निर्माण करो रिंग रोड का निर्माण करो हवा हवाई घोषणा बन्द करो मुख्यमंत्री शर्म करो के जमकर नारे लगाये गये।इस दौरान काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गई है मुख्यमंत्री वेवजह के हवा हवाई घोषणा करते पूर्व में की गई घोषाओ का क्या हुआ उसका हिसाब दे आईएसबीटी रिंग रोड का क्या हुआ हल्द्वानी में बदहाल स्वस्थ्य सेवाओं कब ठीक होगी युवाओं के रोजगार के क्या नीति बनाई उसका हिसाब दे फिर हवाई दौरे करें। सीएम के वजह के दौरों से हल्द्वानी की जनता को भारी परेशानी के साथ ही जनता के पैसों की बर्बादी है।काग्रेस नेता विक्रम रन्धवा व सन्दीप भैसोड़ा दीपा खत्री ने कहाँ हल्द्वानी में सड़कों के हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे सरकार कोरोना से निपटने में पूरी विफल साबित हुई नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा देना चाहिये।गिरफ्तारी देने वालो में काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू विक्रम रन्धवा किरन माहेश्वरी सचिन राठौर दीपा खत्री सन्दीप भैसोड़ा नाजिम अन्सारी हैप्पी माहेश्वरी साहिल राज हिमान्शु दिवाकर गौरव कपिल नन्दनी खत्री आदि थे।