राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती सोशल डिस्टेंसिंग एवं सादगी के साथ मनाई गई
ब्यूरो बरेली -शाहिद अंसारी
अवसर पर आज की के दिन जन्मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का भी स्मरण किया गया। नगर पालिका परिषद बहेड़ी मे आयोजित कार्यक्रम मे अति विधानसभा पद के पूर्व प्रत्याशी नसीम अहमद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम से पूर्व नगर पालिका बहेड़ी मे ध्वजारोहण भी किया गया। इस अवसर पर नसीम अहमद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के आदर्श आज के भौतिकवादी युग में सर्वमान्य है।
राष्ट्रपिता बापू ने देश को ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से आजादी दिलाई और सत्याग्रह व अहिंसा के अस्त्र से देश को आजाद कराया। नसीम अहमद ने कहा कि जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जीवन सादगी और त्याग से परिपूर्ण था। शास्त्री जी के आदर्श आज भी देश के विकास में महत्वपूर्ण है। इस मोके पर, फौज़ूल नसीम, ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहेड़ी ) नसीम अहमद ( चेयरमैन पति ) ,अहमद हसन, ( सेनेटरी इंस्पेक्टर ), जितेन्द्र गंगवार ( सिविल जेई ), विपिन कुमार, ( जल जेई ), सुधा सक्सेना ( लिपिक ) ,परितोष जोसी, और नगर के सम्मानित सभासद गड तथा नगर पालिका के कर्मचारी मोजूद रहे,