IPLका सट्टा खेलते किया पुलिस ने युवक गिरफ्तार
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में चैकिग अभियान के दौरान आउटर की सीमा पर आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही थी रात्रि गश्त के दौरान शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू गश्त कर थे जैसे ही चोरगलिया रोड़ पहुंचे तभी युवक जिसका नाम वसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी आजादनगर थाना बनभूलपुरा को फोन के माध्यम से IPL का सट्टा की बात करते हुए रंगगे हाथो गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक के कब्जे से 3050 रूपए, एक इनराइड फोन, बरामद किया गया तथा युवक के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया . युवक के खिलाफ पिछला आपराधिक इतिहास खगालते हुए युवक की साथ में गुण्डा एक्ट की रिपोर्ट भेजी जा रही है वही थाना अध्यक्षक सुशील कुमार का कहना है की किसी भी कीमत पर अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा ऐसी ही लगातार पुलिस अपना कर्तव्य निभाती रहेगी जिसे अपराधों पर अंकुश लगेगा साथ ही क्षेत्र में शांति बनी रहेगी
