नबाव राशिद खां ने फीता काटकर किया इंडियन पेस्टीसाइड का उद्घाटन
ब्यूरो बरेली-शाहिद अंसारी
बहेडी के ग्राम चाचेट मे स्थित तसव्वर अली काम्प्लेक्स मे आज नबाव राशिद खां ने फीता काटकर इंडियन पेस्टीसाइड का उद्घाटन किया,इंडियन पेस्टीसाइड के स्वामी समाजसेवी जान मोहम्मद द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि हमारे यहाँ सभी प्रकार की खेती से संबंधित दवाओं को उचित मूल्य पर दिया जाएगा,आपको बता दें कि क्षेत्र की जनता के सुख-दुख मे हमेशा साथ चलने वाले स्वच्छ व इमानदार छवि रखने वाले समाजसेवी जान मोहम्मद को लोगों ने अपनी दुआओं से नवाजा,इस मौके पर नबाव आमिर खां,पूर्व प्रधान वली अहमद,पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी हाजी डा०इरफान, ताहिर रज़ा खां,मोहसिन खान,हाजी सोहराब खां,हाजी रहीस अहमद,जलालुद्दीन, मो०फैजान सलमानी,नासिर खां,दुर्गाप्रसाद,मो०फैजान, मो०समी आदि लोग उपस्थित रहे।