सड़क पर दिखा तेन्दुआ शोर के बाद,वनाधिकारियों ने गाँव बुझिया में लगाया दूसरा पिजड़ा
ब्यूरो बरेली-शाहिद अंसारी
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव बुझिया में 12 साल की बच्ची उपासना को अपना आहार बनाने बाला तेन्दुआ तो एक सप्ताह पूर्व वन विभाग के पिंजड़े में कैद होने के बाद वन अधिकारी उस तेन्दुए को बिजनौर के अमानगढ़ के जंगल मे छोड़ आये थे परन्तु एक दूसरा तेन्दुआ पिछले सात दिनों से शीशगढ़ थाना क्षेत्र और बहेड़ी थाना क्षेत्र के गाँवों के ग्रामीण देखने का दावा कर रहे हैं जवकि वन विभाग ग्रामीणों की सूचना को केवल कोरी अफवाह बता रहा था कि बीती शाम 6 बजे गाँव बुझिया निवासी एक महिला द्वारा तेन्दुए को देखने के वाद महिला के वेहोश होने के बाद ,और इंस्पेक्टर शीशगढ़ के द्वारा क्षेत्र के गाँवों में रात में अकेले न निकलने की ग्रामीणों को एनाउंस कर मुनादी के वाद अव वन विभाग के अधिकारियों ने गाँव बुझिया के जंगल मे जहां पहले पिजड़ा लगाया था उससे 100 मीटर दूर दूसरा पिंजड़ा लगाया है ।पिजड़े मे एक बकरा भी खरीदकर बाँधा गया है जिससे कि बकरे को निवाला बनाने को तेन्दुआ पिजड़े में घुसे और पिजड़े में कैद हो जाये ।गाँव रोहनिया में सड़क पर दिखा तेन्दुआ :आज सोमवार को अर्धरात्रि के बाद लगभग 3 बजे गाँव बहेड़ी थाना क्षेत्र के गाँव भोजपुर निवासी रामप्रसाद अपने दो भाइयों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से किच्छा उत्तराखण्ड में धान बेचने जा रहे थे कि गाँव रोहनिया के पास सड़क पर तेन्दुए को ट्रैक्टर की रोशनी में दूर से देखने के बाद तीनों भाई ट्रैक्टर ट्राली लेकर वैरंग वापस अपने गाँव लौट आये और ग्रामीणों को सड़क पर तेन्दुआ खड़े होने की सूचना दी रोहनिया गाँव बुझिया से 3 किलोमीटर दूर बहेड़ी थाने का गाँव है ।