भीमताल आई.टी.आई में शीघ्र प्रवेश शुरू करने की माँग, एडमिशन शुरू न होने से आये दिन दर्जनों गाँवों के छात्र-छात्राओं को मायूस लौटना पड़ रहा है भीमताल नगर व उसके आस-पास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों की इकलौती आई.टी.आई भीमताल में पुनः इसी सत्र से एडिशन शुरु एवं आई.टी.आई भवन निर्माण की मांग को लेकर भीमताल वासी पिछले कई समय से माँग कर रहे हैं, लोगों की माँग को गंभीरता से लेते हुए भीमताल नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने राज्य सरकार से भीमताल आई.टी.आई कि अति शीघ्र सुध लेने की तत्काल माँग की है साथ ही इसी सत्र से पूर्व में स्वीकृत चारों ट्रेडों में एडमिशन शुरू कर बच्चों को औद्योगिक शिक्षा देने कि माँग की है, बृजवासी ने माँग करते हुए कहां कि भीमताल व उसके आस-पास के क्षेत्रों के युवक-युवतियों के लिए शासन से भीमताल में आई.टी.आई कॉलेज स्वीकृति होने के बाद भी एडमिशन बंद रखने से यहां से दूर हल्द्वानी, नैनीताल व अन्य जगहों पर जाकर औद्योगिक शिक्षा लेनी पड़ रही है जिससे गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने शासन के द्वारा इतने वर्षों बाद भी भीमताल आई.टी.आई के भवन निर्माण को लेकर लीलाहवाली पर भी प्रश्न किया जिससे कारण भीमताल आई.टी.आई को शासन से स्वीकृत ट्रेडो पर अब तक एडमिशन शुरू करने के निर्देश न मिल सके, बृजवासी ने आई.टी.आई भवन निर्माण व इसी सत्र से भीमताल आई.टी.आई कॉलेज में शीघ्र एडमिशन शुरु करने की तत्काल माँग की है l