4.50 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक
ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल स्तर पर नशे की अवैध तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम श्री नंदन सिंह रावत के दिशा-निर्देशन एवं उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी दमुवाढुंगा के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा चंबल पुल दमुवाढुंगा काठगोदाम से एक युवक-निवासी त्रिलोक नगर भोटिया पडाव हल्द्वानी को 04.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मय स्कूटी बिना नंबर प्लेट के गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना काठगोदाम पर युवक के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।
