दीपक बल्यूटिया के प्रर्दशन पर सिंचाई विभाग ने ठीक करे जाल
संवाददाता समी आलम
हल्द्वानी में हाईडिल गेट पर स्थित शिव मन्दिर के निकट कुलावा नम्बर.9 पर बीच रोड पर गूल के ऊपर लोहे के उल्टे सीधे लगे जाल से के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया समेत स्थानीय लोगों ने सड़क पर लोहे के उल्टे सीधे लगे जाल को उखाड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रर्दशन के दौरान दीपक बल्यूटिया ने बताया कि शिव मन्दिर के निकट कुलावा नम्बर.०9 पर बीच रोड पर गूल के ऊपर उल्टा सीधा लोहे का जाल काफी लम्बे समय से लगाया गया है।
जिससे राहगीरों को चलने में कई दिक्कतें आ रही है, उन्होने बताया कि सड़क पर गूल के ऊपर जो जाल लगाया गया है, वह सड़क से करीबन आधा फिट ऊंचा है, जिससे लोग एंव स्कूली बच्चे आवाजाही के दौरान कई बार इस जाल से टकरा जाते है। जिससे उन्हें कई चोटें लगती है। ऐसे में वहाँ से गुजर रहे राहगीरों एवं वाहनों को भी दुर्घटना व जान का ख़तरा बना हुआ है। इसलिये आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया समेत स्थानीय लोगों ने ज़िला प्रशासन, सिंचाई विभाग से इसको तत्काल ठीक कराने के अपील की है।
