एक ही लिंक मे देखें जनपत के थानों की खबरे
ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
खबर (1) पुलिस चौकी गौला गेट राजपुरा हल्द्वानी
जनपद नैनीताल स्तर पर नशे की अवैध तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12/10/2020 को उप निरीक्षक जितेंद्र सोराडी चौकी प्रभारी राजपुर हल्द्वानी के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा गौला गेट राजपुरा हल्द्वानी से एक अभियुक्त-निवासी राजपुरा वार्ड न0-13 हल्द्वानी को कुल 2.36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
खबर (2) कोतवाली रामनगर
आज दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में उ0नि0 कैलाश चंद्र जोशी एवं आरक्षी अभय सिंह कोतवाली रामनगर द्वारा सघन चेंकिंग के दौरान एक व्यक्ति निवासी भरतपुर मड़यार, पीरुमदारा रामनगर को 25 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में कोतवाली रामनगर में अभियुक्त के विरुद्ध एफ आई आर नंबर-530/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा
पंजीकृत किया गया है।
खबर (3) वायरलैस सैट्स के स्क्रैप की नीलामी नैनीताल
पुलिस संचार कुमाऊं परिक्षेत्र के जनपद/वाहिनी से प्राप्त कुल 1239 अदद 12 बोल्ट हेवी ड्यूटी बैटरी एवं 3699 अदद 7.2 वोल्ट रिचार्जेबल बैटरियो तथा 754 वायरलैस सैट्स के स्क्रैप की नीलामी आज दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को एस.पी. सिटी हल्द्वानी श्री अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में
नीलामी कमेटी के सदस्योंपुलिस अधीक्षक पुलिस संचार केंद्र कुमाऊं परिक्षेत्र श्री गिरिजा शंकर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री विजय थापा एवं श्री राजकुमार सिंह निरीक्षक पुलिस संचार नैनीताल अन्य तकनीकी विशेषज्ञ की उपस्थिति में संपन्न कराई गई। जिसमें कुल 204 व्यक्तियों द्वारा सुरक्षा राशि (Security Money) जमा करते हुए नीलामी में प्रतिभाग किया गया।नीलामी के दौरान कुल 1239 अदद 12 बोल्ट हेवी ड्यूटी बैटरी एवं 3699 अदद 7.2 वोल्ट रिचार्जेबल बैटरियो की सर्वाधिक बोली 26,55000 (26 लाख 55 हजार) रुपये में श्री खालिद हुसैन मुरादाबाद उ0प्र0 के नाम छूटी गयी।
तथा 754 वायरलैस सैट्स के स्क्रैप की नीलामी सर्वाधिक बोली 40000 (चालीस हजार रूपए) में नीलाम हुयी।
खबर (4) थानाध्यक्ष चोरगलिया 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के…………………………………..
पुलिस द्वारा की गयी कार्यावाही का विवरणः-।आज दिनांक 12-10-2020 को थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति- निवासी ग्राम जगतारपुर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना चोरगलिया में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद ,कांस्टेबल संजय धौनी
खबर (5) थाना कालाढूंगी ,02 ग्राम व 1.5 स्मैक के मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया
जनपद नैनीताल स्तर पर नशे की अवैध तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 12.10.2020 को उ0नि0 भूपालराम पौरी प्रभारी चौकी बैलपडाव थाना कालाढूंगी के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा देर सायं चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त निवासी-सेमल चौड़ बैलपड़ाव व निवासी रतनपुर बैलपड़ाव के पास से क्रमशः 02 ग्राम व 1.5 स्मैक के मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
जिस संबंध में उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में fir no-170/20 व 180/20, धारा 8/21/60 ndps act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को आज दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस टीम में – उ0नि0 भूपाल राम पौरी, कानि0 अनिल कुमार, कानि0 भूपेंद्र सिंह चौकी बैलपडाव आदि लोग शामिल रहे
