कैंप कार्यालय में की गई विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा
संवाददाता-समी आलम
हल्द्वानी जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कैम्प कार्यालय मे विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जनपद के ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे इसकी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जांए। श्री बंसल ने कहा त्यौहारों का सीजन प्रारम्भ होने जा रहा है। इसमे विद्युत की मांग बढेगी, सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत लाइनों, ट्रान्सफार्मरों को ठीक कर लिया जाए, साथ ही विद्युत के कारण होने वाली दुर्धटनाओ को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किये जांए। विद्युत सम्बन्धी शिकायतो का तत्परता से निस्तारण भी किया जाए।
जनपद मे सोलर एवं पिरूल से विद्युत उत्पादन हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम के तहत 25 उद्यमियों द्वारा प्रार्थना पत्र आअनलाइन दिये गये है। जिसमे से 10 उद्यमियों को जनपद स्तर से स्वीकृति भी दे दी गई है, 02 उद्यमियों को सोलर प्लांट लगाने हेतु बैंक द्वारा ऋण भी आवंटित कर दिया गया है। जिनका सोलर प्लांट स्थापना कार्य गतिमान है। 09 उद्यमियों की भूमि 143 कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमे कार्यवाही गतिमान है। रामगढ से 04 व ओखलकांडा क्षेत्र से 01 पिरूल की पत्तियो से विद्युत उत्पादन हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुये है जिसमें से रामगढ में पिरूल से विद्युत उत्पादन हेतु एक प्लांट की स्थापना हो गई है तथा एक प्लांट की स्थापना का कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जो विद्युत उत्पादन प्लांट बन कर तैयार होे गये है उन प्लांट तक विद्युत लाइन खींचना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन उद्यमियों द्वारा प्लांट लगाने हेतु चयनित भूमि मे बदलाव हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये हैं उनका दोबारा से टैक्निकल फिजिविल्टी रिपोर्ट शीघ्रता से बनायें।बैठक में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अमित कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डीएस बिष्ट, मो0 एसएस उस्मान,अमित आनन्द, वी काण्डपाल, प्रबन्धक उरेडा संदीप भटट,अभियन्ता विद्युत सेफ्टी गिरीश चन्द्र आदि उपस्थित थे।
