चोरी की योजना बनाते हैं दो व्यक्ति गिरफ्तार
ब्यूरो (रिपोर्ट)-कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी रात्रि मे उपनिरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल प्रभारी चौकी आरटीओ रोड थाना मुखानी के नेतृत्व में रात्रि चेकिंग भ्रमण के दौरान दो व्यक्तियों निवासीगण- फत्थाबांगर गोरापड़ाव, थाना लालकुआं एवं ग्राम चंद्रपुरा थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उत्तर-प्रदेश, हाल निवासी तीन-पानी हल्द्वानी को चोरी की योजना बनाते हुए मध्य रात्रि जवाहर विहार कॉलोनी प्रेमपुर लोसज्ञानी इलाका थाना मुखानी स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पास से मय आलानकब सामान एक नोकदार लोहे की रॉड, एक चाबी का गुच्छा, एक पेचकस, एक टॉर्च के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना मुखानी में एफ आई आर ,आई.पी.सी. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।
