पराली न जलाने के लिए कोतवाल ने मुन्डिया नसीर में ग्रामीणों के साथ की बैठक
ब्यूरो चीफ़ बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी किसानो को पराली जलाने से रोकने के लिए कोतवाल पंकज पंत ने क्षेत्र के गांव मुन्डिया नसीर में किसानो के साथ बैठक कर उन्हे पराली न जलाने के लिए शासन के निर्देशों से अवगत कराया।
प्रभारी पंकज पंत ने किसानो से कहा कि किसी भी हाल में किसान पराली न जलाएं और इसके बावजूद कोई किसान पराली जलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ दण्डनात्मक कार्रवाही की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस दौरान गांव के तमाम किसान मौजूद रहे।
