एसडीएम ने धान की खरीद के संबंध में दिए कुछ निर्देश
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी में कुल 29 धान क्रय केंद्र हैं जिसमें से 22 धान क्रय केंद्र पुराने हैं एवं 7 केंद्र नए खुले हैं जिन्हें संचालित कराना है प्रत्येक केंद्र पर कृषकों का धान खरीदा जाए इस हेतु निम्न कार्य योजना के अनुसार तहसीलदार नायब तहसीलदार समस्त राजस्व निरीक्षक तथा लेखपालों को निर्देश दिए बहेड़ी एसडीएम राजेश चन्द्र के द्वारा दिए गए हैं यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक धान क्रय केंद्र खुल जाए तथा उस पर प्रतिदिन किसानों की खरीद हो क्षेत्रीय लेखपाल पराली अभियान के तहत क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान अपने क्षेत्र मैं स्थित क्रय केंद्रों का निरीक्षण अवश्य करें यह जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपालों की है कि वह क्रय केंद्र खुलवाना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन धान की खरीद हो इसके लिए आवश्यक है कि केंद्र प्रभारी के मोबाइल नंबर पर प्रतिदिन वार्ता करते रहें यदि किसी प्रकार की समस्या है तो मुझे केंद्र पर पहुंचने पर मोबाइल पर वार्ता करके अवगत कराएं तथा केंद्र प्रभारी से भी मेरी वार्ता कराएं बहेड़ी एसडीएम राजेश चन्द्र ने कहा धान खरीद मैं यदि कोई समस्या आ रही हो जिसकी वजह से केंद्र प्रभारी धान खरीद करने की स्थिति में ना हो तो मुझे अवश्य अवगत कराया जाए ताकि तत्काल समस्या का निराकरण कराया जा सके .उप जिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार जिलाधिकारी महोदय द्वारा आवंटित धान क्रय केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें तथा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल मुझे अवगत कराएं समस्त राजस्व निरीक्षक प्रतिदिन अपने क्षेत्र में स्थित कुछ धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण अवश्य करें तथा अन्य धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीदके बारे में फीडबैक क्षेत्रीय लेखपालों से प्राप्त कर मुझे अवगत कराएं मेरे द्वारा प्रत्येक धान क्रय केंद्र का स्वयं निरीक्षण एसडीएम राजेश चन्द्र के द्वारा किया जाएगा इसलिए आप लोग यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक धान क्रय केंद्र खुल जाए तथा उस पर प्रतिदिन धान की खरीद हो प्रतिदिन धान की खरीद की सूचना संबंधित रजिस्ट्रार कानूनगो को सभी राजस्व अधिकारी उपलब्ध कराएंगे यदि किसी केंद्र प्रभारी द्वारा धान खरीद में लापरवाही की जाती है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें
