उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित हुए युवाओ का क्षेत्रीय लोगो ने किया जोरदार स्वागत
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट को अध्यक्ष महोदया नगर पालिका परिषद बहेड़ी की तरफ चार युवकों का जोरदार स्वागत किया गया इसमें मुख्य अतिथि S D M बहेड़ी रमेश चंद्र और दूसरे C O बहेड़ी यतेन्द्र सिंह नागरके द्वारा सम्मानित किया गया
, जिसमे जमीर हसन ( कमर्शियल टैक्स ऑफिसर) बहेड़ी, अब्बास हसन नकवी ( डिप्टी कलेक्टर ) गोरखपुर, शम्स तबरेज खा ( डिप्टी कलेक्टर ) गाजीपुर, अब्दुल सलाम खा ( डीएसपी ) गाजीपुर को वतर्मान में अलग अलग पदो तैनाती मिल गई है। वही बहेड़ी के रहने वाले जमीर हसन का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन होने से बहेड़ी का दूर दूर तक नाम रोशन किया है और बहेड़ी लाइनपार मोहल्ला शाहजी नगर मैं शहनाई मैरिज हॉल के अंदर तौफीक भाई की ओर से इन लोगों को सम्मानित करने का प्रोग्राम भी रखा गया
