43 ग्राम चरस के साथ युवक, पुलिस की गिरफ्त में
संवाददाता समी आलम
नैनीताल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 अक्टुबर2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 कॄपाल सिंह, आरक्षी अमनदीप सिंह एवं आरक्षी छोटे द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान गोला बाईपास रोड गोला पार्किंग पर युवक मौ० इस्लाम पुत्र मौ० असगर निवासी नई बस्ती थाना बनभुलपुरा जिला नैनीताल, उम्र-38 वर्ष के कब्जे से 43 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई तथा वाहन टेम्पू को सीज किया गया । युवक इस्लाम गोला-पार्किग में अपनी चाय की दुकान की आड़ में चरस बेच रहा था । उपरोक्त अभियुक्त को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। युवक ने पुछताछ पर बताया कि अवैध चरस गांधीनगर निवासी बंटी सोनकर से लेकर आना बताया गया .सह-अभियुक्त बंटी सोनकर को वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है ।
