संपादक मुस्तजर फारूकी

कालाढूंगी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब व स्मेक तस्करी सटोरियों के साथ साथ अभी पर जाल कसते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ दो दिन तक ताबड़तोड़ छापेमारी की और चेकिंग अभियान चलाया रविवार को थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चकलुआ क्षेत्र से
एक व्यक्ति को 32 पाउच लगभग 14 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एक सप्ताह में पुलिस ने अवैध शराब व स्मेक के खिलाफ अभियान चलाया है। विभिन्न स्थानों से पुलिस ने कच्ची शराब व स्मेक में तीन लोगों को अवैध शराब स्मेक व एक सट्टेबाज को भी साथ ही गिरफ्तार किया। इसके अलावा बेलपड़ब चौकी से चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। कालाढूंगी पुलिस ने बड़े ही शातिराना तरीके से नगर व ग्रामीणों क्षेत्र में ले जाई जा रही अबैध कच्ची शराब की 34 लीटर के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना में एफआईआर नंबर -188/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल लखविंदर सिंह व कांस्टेबल प्रकाश चंद्र आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
