एसडीएम राजेश चन्द्र ने धान क्रय केन्द्रो पर जाकर किया निरीक्षण
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी एसडीएम ने धान क्रय केन्द्रो पर जाकर कांटो पर हो रही तौल को किया चेक धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण एसडीएम राजेश चन्द्र ने बहेड़ी मण्डी समिति पहुंचकर आरएफसी और मार्केटिंग के कांटो पर खरीद को चेक किया। इस दौरान एसडीएम के सामने किसानो ने आरएफसी के कांटे पर तौल धीमी गति से होने की शिकायत की।
सोमवार को एसडीएम राजेश चन्द्र ने धान क्रय केन्द्रो पर पहुंचकर कांटो पर हो रही खरीद को चेक किया। किसानो ने केन्द्रो पर तौल धीमी गति से होने की शिकायत करते हुए केन्द्र बढ़ाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को आरएफसी और मार्केटिंग के कांटो पर तौल सही मिली। वहीं मण्डी में धान के ढेर पड़े होने से पूरी मंडी भर गई है।
