एडीएम और एसडीएम ने तहसील समाधान दिवस पर सुनीं शिकायते, मौके पर ही किया गया चार शिकायतों का निस्तारण
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एडीएम मदन सिंह और एसडीएम राजेश चन्द्र ने फरिदयादियों की शिकायते सुनीं। कुल 29 शिकायतो में से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अफसरों को सौंपा ,यहां तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सलीम चंदा, शमीम अख्तर, अशफाक हसन, राजेन्द्र रस्तोगी, हनी सलूजा आदि ने एडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में काफी समय से चिकित्सको की कमी है और मात्र 2-3 डाॅक्टरों के सहारे ही पूरा अस्पताल चल रहा है।
आयुष्मान कार्डो का जो सर्वे हुआ है उसके फार्म अभी तक नही दिए गए है और जो फार्म आए भी हैं वह आशाओं ने गलत बांट दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर में आसरा योजना के तहत जो मकान गरीबो को दिए जाने हैं उनका सर्वे हो चुका है। दो बार आवंटन की तारीख तहसील सभागार में लग चुकी है लेकिन मकानो का आवंटन अब तक नही हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर में मात्र एक आधार सेंटर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और यहां पर कम से कम आधा दर्जन आधार सेंटर खोले जाएं। शिकायते सुनने के बाद एडीएम ने शिकायतों का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीओ यतेन्द्र सिंह नागर समेत सम्बन्धित विभागों के अफसर मौजूद रहे।
