नवनिर्मित तहसील भवन का क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी ने पूजन कर किया लोकार्पण
संवाददाता शाहिद अंसारी
फरीदपुर आज फरीदपुर में नवनिर्मित तहसील भवन का फरीदपुर क्षेत्रीय विधायक,व जिला अधिकारी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया गया।इसके पश्चात इस नए तहसील भवन में ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। नवनिर्मित तहसील भवन का आज क्षेत्रीय विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल एवं जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने सुबह 11:00 बजे पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन कर उद्घाटन किया आचार्य श्री सिपटटर लाल पंडित जी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया। इसके उपरांत इसी नवनिर्मित तहसील भवन में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का भी आयोजन किया गया। उद्घाटन अवसर पर नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिला अधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में आज फरियादियों की शिकायतें और उनकी समस्याओं को सुनकर निदान कराया गया। इस मौके पर कुल 123 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित 55, पुलिस विभाग 22,विकास विभाग 10 ,शिक्षा विभाग 2,अन्य 34 जिनको निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए । इस अवसर पर तहसील दिवस में पहुंचे मंडला आयुक्त रणवीर प्रसाद, ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए । इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिकायतकर्ता की हर शिकायत पर ध्यान दिया । जाए। डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने भी इस अवसर पर कहा कि पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत आए उसे प्राथमिकता के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी उसका निस्तारण करें ताकि पीड़ित को आगे ना भागना पड़े। जिला जिला अधिकारी नितेश कुमार ने तहसील दिवस में आए हर फरियादी के प्रार्थना पत्र पर स्वयं संज्ञान लिया और उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया और कहा की समस्या का शीघ्र समाधान होना चाहिए।जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जिस विभाग से संबंधित शिकायतें आई हैं उस विभाग के अधिकारी उन शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित साजवान ने तहसील दिवस में पुलिस से संबंधित आने वाले प्रार्थना पत्रों पर स्वयं संज्ञान लिया और हर प्रार्थना पत्र पर अपना ध्यान आकर्षण कर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सांप दिए और समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए और कहां कोई भी अपनी समस्या को लेकर थाने पहुंचे तो उसकी समस्या को तत्काल सुना जाए और उसका निस्तारण किया जाएइसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कानून का पूरी तरह पालन होना चाहिए ।तहसील दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया था जिसे लोगों ने देख कर बड़ी सराहना की। तहसील दिवस में मंडला आयुक्त रणवीर प्रसाद, डीआईजी बरेली राजेश कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान ,मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनीत कुमार शुक्ला ,उप जिला अधिकारी विशु राजा ,तहसीलदार आनंद तिवारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार अग्रहरि ,कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ,जिला स्तर के एवं सभी विभागों विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
