इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को किया गया सस्पेंड

ब्यूरो- शादाब अली
बरेली किला इलाके में युवती के कथित अपहरण से गुस्साए भाजपा-वीएचपी समेत कई हिंदू संगठनों ने थाने घेराव कर लिया। भारी हंगामे के बीच पुलिस और हिंदू संगठनों के बीच हालात टकराव के बन गए। हाथापाई-गलौज के बाद भीड़ ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को थाने से खदेड़ दिया। बल प्रयोग में कई लोगों को चोटें आई हैं। एडीजी अविनाश, डीआईजी राजेश पांडेय, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार कई थानों के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रमुख नेताओं से वार्ता कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। एसएसपी ने मौके पर ही इंस्पेक्टर किला सतीश कुमार को लाइन हाजिर और चौकी इंचार्ज मलूकपुर रजनीश को सस्पेंड करने के आदेश भी जारी कर दिए।
युवती के अपहरण के मामले में हिंदू संगठन तुरंत कार्रवाई और आरोपियों की अरेस्टिंग के साथ लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा, गुलशन आनंद, उमेश कठेेेेरिया, विहिप संगठन मंत्री रामाशंकर, महानगर गौरक्षा प्रमुख सुमित सक्सेना, हिंदू नेता डॉ अतुल शर्मा के साथ बिथरी विधायक पप्पू भरतौल भी मौके पर पहुंचेेे। भाजपा, एबीवीपी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई सगठनों के सभी प्रमुख पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में घंटों मौके मौके पर डटे रहे।अफसरों ने मामले में चौकी इंचार्ज गढ़ी और मलूकपुर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है मगर प्रदर्शनकारी युवती के अपहरण के मामले में अभियुक्त बिलाल और उसके दोस्त व परिवारवालों की अरेस्टिंग के साथ लड़की की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। तनातनी जारी है।यहां बता दें कि किला इलाके से गायब हुई युवती का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मर्जी से आरोपी बिलाल के साथ जाने और खुद को बालिग बताते हुए उसके साथ शादी कर लिए जाने की बात कह रही थी। वीडियो को जबरन बनवाए जाने के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन कथित रूप से मामला लव जेहाद का बता रहे हैं और पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैं। एसएसपी ने किला थाने में मीडिया को बताया कि युवती के अपहरण के बाद कार्रवाई में देरी को लेकर इंस्पेक्टर किला सतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर और चौकी इंचार्ज मलूकपुर को सस्पेंड कर दिया गया है। गायब लड़की की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
