जमील हसन का कमर्शियल टैक्स ऑफिसर बनने पर ,मामू के यहां किया गया जोरदार स्वागत
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट को मोहल्ला बाजार में बहेड़ी मैं जमील हसन का उनके मामू के यहां पर जोरदार स्वागत किया गया
इसमें मुख्य अतिथि हाजी सुक्खन चौधरी तसलीम चौधरी ठेकेदार शमीम अहमद सलीक ददा जलील, अहमद गुड्डू ,सईद अहमद पियाज़ वाले नसीम अहमद बहेड़ी मोहल्ला बाजार के अन्य लोग उपस्थित रहे जिसमें की जमीन हसन ने बताया अपने क्षेत्र में शिक्षा को लेकर बड़ी कमी महसूस होती है मेरा सभी बच्चों के माता-पिता से कहना है कि वह अपने अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं और कामयाब बनाएं
