संपादक मुस्तजर फारूकी

कालाढूंगी बरसाती नाले में कार्य कर रही जेसीवी से खुदाई करते बक्त बीएसएनल की बयार की लगभग 200 पियर की खराब हो गई जिसकी जानकारी वार्ड एक के सभासद पूरन जोशी व बीएसएनल के कर्मियों द्वारा इसकी सूचना अपने हैड ऑफिस नैनीताल को देदी गई है बुधबार की साय यहाँ स्थित मैथिशाह नाला पुल के लिए हो रही खुदाई के दौरान टूटी गई वायर से यहाँ के कई बैंक व हाइडिल सहित थाना पोस्टऑफिस एवं साइबर कैफे में कार्य बंधित हुआ है जब इस बाबत बीएसएनल के कर्मचारियों से बातब की गई तो उन्होंने बताया कि टीम नैनीताल से कालाढूंगी की और रवाना हो गई है जिसका मरम्मत कार्य शीघ्र किया जएगा उन्होंने इस बाबत पीडब्ल्यूडी से बनाए जा रहे पुल निर्माण के दौरान वायर के बारे में अबगत भी कराया था लेकिन जेसीवी के खुदाई के दौरान वायरल खुदाई ले बक्त का तीसरा मामला है जबकि वायर टूट जाने से यहाँ अभी व्यवस्था सुचारू होने लगभग एक दिन लग सकता है समाचार लिखे जाने तक नैनीताल से कोई भी वीएसनल का कर्मी नही पहुँचा था ।
